बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास लिमिटेड का आदेश सं०–4927 ⁄ 14 दिनांक–21-08-2014
दिनांक–07-07-2014 को प्रधान सचिव‚ वित्त विभाग‚ बिहार‚ पटना की अध्यक्षता में आहूत बैठक में लिये गये निर्णय के आलाेक में बेल्ट्रॉन के द्वारा सर्विस प्रोभाईडर के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर उपलब्ध कराये गये कर्मियों के लिये दिये जाने वाली पारिश्रमिक राशि का निर्धारण।
No comments:
Post a Comment