बिहार सरकार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का आदेश सं0-19 दिनांक - 20-01-2025
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मुख्यालय में संविदा/प्रतिनियुक्त /Outsourcing (Beltron से सेवा प्राप्त) एवं अन्य माध्यम से कार्यरत सभी महिला कर्मियों को प्रत्येक माह में दो (०२) दिनों का विशेष अवकाश अन्य नियमित महिला की भांति दिये जाने का निर्णय लिया गया।