Monday, September 8, 2025

बिहार सरकार, सूचना प्रावैधिकी विभाग का ज्ञापांक-1800 दिनांक-08-09-2025

 


बिहार सरकार, सूचना प्रावैधिकी विभाग का ज्ञापांक-1800   दिनांक-08-09-2025

बेल्ट्राॅन के द्वारा सेवा प्रदाता के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/कार्यालयों/संस्थानों आदि में अधियाचना के विरूद्ध आउटसोर्स के आधार पर मैनपावर यथा:- प्रोग्रामर, स्टेनाग्राफर, डाटा इन्ट्री आॅपरेटर एवं आई0 टी0 ब्याॅय/गर्ल के सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती है। प्रायः ऐसा देखा जाता है कि अधियाचित कार्यालयों द्वारा कतिपय कारणों से ऐसे मैनपावर की सेवाएँ बेल्ट्राॅन को वापस कर दी जाती है, जिसके कारण उन्हें पुनः प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऐसी स्थिति में नैसर्गिक न्याय को दृष्टिगत रखते हुए सेवा वापस किये गये मैनपावर के द्वारा अपील दायर किये जाने के संबंध में निम्नांकित निर्णय लिये जाते है:-









No comments:

Post a Comment